Wednesday, February 19, 2025
Ajab Gajab NewsBegusaraiSamastipur

“बेगूसराय:मुस्लिम से हिन्दू बनी, प्रेमी अब साथ नहीं रख रहा:लड़की बोली- जिसके लिए 12 साल करवा चौथ किया…

बेगूसराय.12 साल पहले प्यार के लिए धर्म बदलकर मुस्लिम से हिन्दू बनी लड़की को उसका प्रेमी रखने को तैयार नही हैं। वेलेंटाइन डे के दिन वो पुलिस के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंची। कहा, ‘मंतेश ने मुझसे शादी की है, मुझे साथ ही रहना है, लेकिन उसके घर वाले राजी नहीं हुए।’

मौके पर मौजूद महिला थाने की पुलिस ने लड़के को खोजा, लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने काउंसिलिंग के लिए लड़के के परिजन को बुलाया है। पुलिस ने कहा है, ‘अगर लड़की को लड़के वाले रखने के लिए मान गए तो ठीक नहीं तो फिर कानूनी कार्रवाई होगी।’

अब सिलसिलेवार ढंग से मुस्लिम लड़की के प्यार में हिन्दू बनने और ठुकराए जाने की पूरी कहानी पढ़िए

बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो की रहने वाली रोजी परवीन लाल जोड़े में हाथ में आवेदन लेकर 13 फरवरी को महिला थाने पहुंची और आवेदन देकर पूरी कहानी बताई। उसने कहा, ’12 साल पहले मंतेश कुमार को पाने के लिए मैं मुस्लिम से हिंदू बन गई, लेकिन अब मंतेश के घर वाले मुझे अपनाने को तैयार नहीं हैं और मेरे पति को छिपा दिया है। उसकी दूसरी शादी की तैयारी भी चल रही है।’रोजी ने कहा, ‘पुलिस के पास जाने से पहले मैं अपने पति के घर गई थी, लेकिन उसकी मां और परिवार वाले मुझे रखने को तैयार नहीं हुए। मैंने पहले मंतेश से कोर्ट मैरिज की, उसके बाद मंदिर में पूजा-पाठ के बाद शादी भी की।’

‘मैं पिछले 12 साल से हर करवा चौथ पर मंतेश के लिए व्रत भी रखती हूं। मेरे पास सारे सबूत हैं, लेकिन फिर भी मंतेश के घर वाले मुझे रखने को तैयार नहीं हैं।’मैं 2012 में दरोगा की तैयारी कर रही थी। 7 अक्टूबर 2012 को मेरे चाचा की शादी थी। मंतेश मेरे मामा का दोस्त है। इस वजह से वो मेरे चाचा की शादी में आया था। शादी में हमारी थोड़ी बहुत बातचीत हुई। इसके बाद हमने एक दूसरे का नंबर लिया।’

‘उसने मुझे प्रपोज किया, लेकिन लड़के के हिंदू होने की वजह से मैं अक्सर पीछे हट जाती थी। मैं खुद मुस्लिम थी। जब मैं पीछे हटती थी, तो वो फोन कर हाथ की नस काटने की धमकी देता था। हमारी बात शुरू हुई। उसने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।’

साथ रहने के लिए मुस्लिम से हिन्दू बनी

रोजी ने बताया, ‘6 साल तक हमारा रिश्ता चला, लेकिन जब मंतेश के घर वालों को मेरे बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद हम दोनों को अलग होना पड़ा। हालांकि, फोन से हमारी बातचीत होती थी।’इस बीच मेरे माता-पिता का देहांत हो गया, जिसके बाद मंतेश ही मेरा खर्चा उठाता था। कुछ महीनों बाद हम दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे। 9 सितंबर 2024 को मैंने हिन्दू धर्म अपना लिया और मंतेश के साथ कोर्ट मैरिज की। उसके बाद हम दोनों ने मंदिर में भी शादी की।

रोजी ने आगे कहा-

जब मैं लड़के के साथ उसके घर पहुंची, तो मारपीट कर भगा दिया गया। इसके बाद मैं पिछले एक साल से किराए के मकान में आ गई। इस बीच मैं बार-बार लड़के के परिजन से अपनाने की गुहार लगा रही हूं, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है और लड़के को छिपा दिया गया है, उसकी दूसरी शादी की तैयारी चल रही है। लड़के की मां और पिता बार-बार मेरे पति को धमकाते हैं कि अगर तुमने लड़की से संबंध रखोगे, तो हम मर जाएंगे। मैंने पुलिस को अपनी शादी के सारे सबूत दिए हैं। कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है।

 

लड़की के आवेदन पर क्या बोली पुलिस?

सदर वन DSP सुबोध कुमार ने कहा, ‘पीड़ित महिला के संबंध में मैंने महिला थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया है। महिला थाना अध्यक्ष की ओर से मुझे बताया गया है कि दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। महिला का पति उसे रखने के लिए तैयार है, लेकिन परिजन विरोध कर रहे हैं। काउंसिलिंग के बाद ही तय होगा कि क्या परिजन लड़की को रखने को तैयार हैं या नहीं। रखते हैं तो ठीक नहीं तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!