“बेगूसराय:सड़क हादसे में इंटरमीडिएट की स्टूडेंट्स की मौत, एक घायल:तेज रफ्तार जीप ने 2 छात्राओं को कुचला
“बेगूसराय: में तेज रफ्तार कमांडर जीप से कुचलकर साइकिल सवार एक छात्रा की मौत हो गई। हादसे में दूसरी छात्रा घायल हो गई। घटना बेगूसराय-शाम्हो सड़क पर मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा के समीप की है। मृतका की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर बसवन निवासी बबलू ठाकुर की बेटी रीमा कुमारी (18) के रूप में की गई है। घायल छात्रा बबलू ठाकुर की भतीजी सरिता कुमारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इलाज के दौरान गई जान
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि रीमा और सरिता दोनों इंटरमीडिएट की छात्रा है और 2026 में परीक्षा देती। दोनों बेगूसराय जिला मुख्यालय के हेमरा चौक पर इंटरमीडिएट की तैयारी के लिए कोचिंग में पढ़ने आती है। रोज की तरह आज भी दोनों बहन साइकिल से बेगूसराय आ रही थी। इसी दौरान बदलपुरा चौक के समीप तेज रफ्तार कमांडो जीप ने दोनों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां सरिता का प्राथमिक उपचार कर दिया गया, लेकिन रीमा को रेफर करने पर परिजन लेकर एक निजी अस्पताल ले गए, जहां की मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस एक ओर शव का पोस्टमार्टम करवा रही है तो दूसरी ओर कुचलने वाले जीप को जब्त कर लिया गया है तथा ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। रीमा की मौत की सूचना मिलते ही कोचिंग में शोक की लहर दौड़ गई तथा उसके साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने दुख जताया है।