“बरौनी अंबाला एक्सप्रेस रद्द,ग्वालियर एक्सप्रेस 13 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी
बरौनी.अलग-अलग तकनीकी कारणों से जहां एक ओर बरौनी से अंबाला के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है । वही अलग-अलग तिथियां में बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि जहां एक ओर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
जिसमे 25 फरवरी से 13 अप्रैल 2025 तक बरौनी से खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा। वहीं दूसरी ओर रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
इस दौरान गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 04 मार्च, 2025 तक रद्द कर दिया गया है। तो गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस 06 मार्च, 2025 तक रद्द रहेगा। इसके अलावा 28 फरवरी एवं 01मार्च को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद- मुरादाबाद- लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।
जबकि 28 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी । इसी तरह 28 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।