“बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरी:पास की दुकान के सीसीटीवी में वारदात कैद,गेट काटता दिख रहा चोर
भागलपुर के एक मंदिर में सुबह चोरी हुई है। चोर 3 ग्राम का चांदी का मुकुट ले गया। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए होगी। लोगों को जानकारी तब हुई जब मंदिर के पुजारी दोपहर करीब एक बजे मंदिर पहुंचे, जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। लोगों का कहना है कि वारदात को अंजाम चोरों ने सुबह के करीब 4 बजे दिया है। घटना, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोना पट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर की है।
कोतवाली थाने को दी सूचना
चोरों ने बजरंगबली का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया है। वारदात, पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हे। हालांकि चोर का स्पष्ट चेहरा नहीं दिखा रहा है। CCTV फुटेज के मुताबिक, मंदिर के बगल में गार्ड सोया हुआ है और उसी जगह एक युवक मंदिर के लगे गेट को कटर मशीन से काट रहा है। जब दुकानदार अपनी दुकान पर आए और CCTV देखा तो चोर चोरी करते दिखा। फिलहाल सीसीटीवी के डीवीआर को पुलिस अपने साथ ले गई है।स्थानीय दुकानदारों ने कोतवाली थाना को सूचना दी। मौके पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची और चोरों की पता लगाने में जुट गई है।