“समस्तीपुर में पुलिस-प्रशासन की टीम पर हमला:अतिक्रमण खाली करने गई थी टीम; गांव के लोगों ने दौड़ाया
समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के नीरपुर भररिया गांव में रविवार को अतिक्रमण खाली करने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के इस हमले में स्थानीय सीओ सरिता कुमारी की गाड़ी का शीशा टूट गया, जबकि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम में शामिल जेसीबी का ड्राइवर और एक अंचल कर्मी घायल हो गया।
पंचायत सरकार भवन की जमीन पर था कब्जा
घटना के संबंध में बताया गया है कि नीरपुर भररिया गांव में महादलित समुदाय के लोगों ने पंचायत सरकार भवन की जमीन पर लंबे समय से कब्जा जमा रखा था। रविवार को स्थानीय सीओ सरिता कुमारी के साथ बीडीओ विवेक रंजन के साथ पुलिस की टीम जेसीबी आदि लेकर अतिक्रमण खाली करने के लिए पहुंची थी।इसी दौरान लोगों ने प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें सीओ की वाहन का शीशा टूट गया। जेसीबी के ड्राइवर प्रिंस कुमार और एक अंचल कर्मी को चोट आई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। तब ग्रामीण पीछे हटे। इसके बाद अतिक्रमण को खाली कराया गया।
तनाव को देखते हुए पुलिस कर रही कैंप
उधर, इस घटना के बाद लोगों के जुटान को देखते हुए गांव में पुलिस वालों की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रशासनिक टीम पर हमले की सूचना पर रोसड़ा मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में पुलिस की टीम को सिंघिया भेजा गया है।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा?
रोसरा के डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण खाली करने गई टीम पर हमले की सूचना मिली है। मुख्यालय से भी फोर्स को मौके पर भेजा गया है। हमला करने वालों को छोड़ नहीं जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में प्राथमिक की भी दर्ज की जाएगी।