Saturday, February 22, 2025
BegusaraiSamastipur

“एशियन कबड्डी चैंपियनशिप:खेल मंत्री ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और उपहार दें कर किया सम्मानित

“एशियन कबड्डी चैंपियनशिप:बेगूसराय।बीहट |ईरान में आयोजित एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार एक मात्र खिलाड़ी रिया का चयन भारतीय टीम में किया गया है। यह जानकारी देते हुए बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव सरोज कुमार ने बताया कि बिहार की एक मात्र महिला कबड्डी खिलाड़ी बेगूसराय बीहट जागीर टोला निवासी सिकंदर सिंह की पुत्री रिया कुमारी का चयन भारतीय कबड्डी टीम प्रशिक्षण शिविर में किया गया है।

रिया कुमारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में कार्यरत हैं। चैयर मैन श्यामनन्दन सिंह पन्नालाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर आगामी 5 से नौ मार्च तक ईरान में आयोजित एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम के लिए लगाया गया है। प्रशिक्षण शिविर सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो चुका है। विदित हो कि रिया का चयन करनाल हरियाणा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में किए गए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। रिया कुमारी साई सेंटर सोनीपत में पहले से ही ट्रेनिंग ले रही हैं।

रिया की इस शानदार उपलब्धि पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के संरक्षक सह मुख्यमंत्री बिहार सरकार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, अध्यक्ष अपूर्वा सुकांत, सचिव विपुल कुमार सिंह, दोहा एशियाड स्वर्ण पदक विजेता राजीव कुमार सिंह, एनआईएस कोच भवेश कुमार, एनआईएस कोच चांदनी कुमारी, प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, संरक्षक डा सोनू शंकर, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजेश कुमार टूना, संजय कुमार सिंह, राज कुमार सिंह राजू, परमानंद सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, रामविलास सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

रवीश राणा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया रवीश राणा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्हें एलईडी टीवी पुरस्कार में दी गई। मैच में अंपायर विक्की और सन्नी थे। कमेंट्री सुधीर कुमार मुन्ना ने की। टूर्नामेंट के आयोजन में एआर एजुकेशनल कंसल्टेंसी की अहम भूमिका रही। पुरस्कार वितरण समारोह में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और उपहार दिए। इस मौके पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, जिला पार्षद मनमोहन महतो, कृष्णकुमार चौधरी, भाजपा नेता शशिधर झा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!