Monday, March 10, 2025
Samastipur

“कुंभ में बिछड़ी वृद्ध महिला पवन से पहुंची समस्तीपुर,पुलिस ने पहुंचाया घर

समस्तीपुर : प्रयागराज में कुंभ में बिछड़ी एक वृद्ध महिला शनिवार को पवन एक्सप्रेस से समस्तीपुर पहुंच गई. ट्रेन में बैठे एक सहयात्री जयनगर के रहने वाले बैजू पंडित ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी. जिसके बाद समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट की ओर से सहायक सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह और हवलदार रविकेश कुमार को प्लेटफार्म संख्या 5 पर भेजा गया.

 

जहां से उस वृद्ध महिला को रिसीव किया गया. इसके बाद हवलदार श्री कुमार के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर ट्रेन से भेजा गया. वहीं सह यात्री ने बताया कि प्रयाग में कुंभ में इसे किसी ने पवन एक्सप्रेस में बैठा दिया. इसके बाद हवलदार ने मुजफ्फरपुर ऑटो स्टैंड पहुंचकर ऑटो चालकों से उक्त महिला की पहचान शुरू की. जिसके बाद एक ऑटो चालक ने महिला को पहचाना.

उक्त महिला को ऑटो चालक और हवलदार उसके घर लेकर गए. उक्त महिला मुजफ्फरपुर जिले के पारू के मुबारकपुर के वार्ड 9 रहने वाले की रहने वाली थी. महिला की पहचान कर उसके छोटे पुत्र दिनेश कुमार सिंह को उसे सुपुर्द किया गया. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने चैन की सांस ली.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!