Friday, April 11, 2025
Patna

विवाहोपरांत वर बधु को आशीर्वाद देने पहुँचे मंत्री ने कहा घर की खुशहाली व समृद्धि में उस घर की बहू की बड़ी भूमिका

बरौनी.घर को सजाने-संवारने और उसके समृद्धि में उस घर के बहू की अहम भूमिका होती है। जबकि घर में आए बहू के उचित लार-प्यार एवं उन्हें विवाहित जीवन के बाद के जिम्मेदारियां के लिए कुशल बनाने की जवाबदेही घर के बुजुर्गों की होती है। उक्त बातें बरौनी नगर परिषद के वार्ड 13 के पार्षद विपिन राय के पुत्र अमित कुमार के श्वेता के साथ संपन्न हुए विवाहोपरांत उनके आवास पर आयोजित एक समारोह के दौरान बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा।

उन्होंने अमित एवं श्वेता को उनके सुखद एवं समृद्ध दाम्पत्य जीवन जीने का आशीर्वाद देते हुए उन्हें अपने सनातन धर्म के अनुसार अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं अपने छोटों को उचित स्नेह व लाड प्यार दिए जाने का सलाह दिया।

समारोह में पूर्व विधायक ललन कुंवर,भाजपा नेता केशव शांडिल्य,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,समाजसेवी फूलकुमार चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य शामिल हुए। इस मौके पर पार्षद विपिन राय, सुमित कुमार व उनके परिवार के सदस्यों सहित क्षेत्र के अन्य कई लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!