Friday, April 4, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के किनारे दुधपुरा गुमटी के पास युवक का सिर कटा शव बरामद

समस्तीपुर.जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दुधपुरा रेलवे गुमटी 55-सी के पास समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के किनारे एक युवक का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया है। शव का सिर और धड़ अलग-अलग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने या ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी।

हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान असम के नवगांव जिले के निवू काली के निवासी देवन भराली के पुत्र ध्रुव ज्योति भराली (उम्र लगभग 19 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मामला दुर्घटना का है या फिर इसमें कोई अन्य पहलू भी जुड़ा हुआ है। पुलिस, आधार कार्ड पर अंकित पता के आधार पर वहां की पुलिस से संपर्क कर इस दुर्घटना की सूचना देने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। ताकि, इसके बारे में मृतक के परिजनों को जानकारी मिल सके ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!