Wednesday, March 26, 2025
MuzaffarpurSamastipur

महाकुंभ में खोई महिला मुजफ्फरपुर में मिली, बेटे को देख मां के छलक पड़े आंसू

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ी झारखंड की बुजुर्ग महिला सुमित्रा देवी मंगलवार को भटकते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गईं. प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ड्यूटी में तैनात GRP पुलिसकर्मियों ने जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम और पता बताया. वह गिरिडीह जिले के परसन थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

परिजनों का नंबर नहीं था, जीआरपी ने ऐसे की मदद
महिला को घर का कोई मोबाइल नंबर याद नहीं था, जिससे पुलिस के लिए उनके परिजनों से संपर्क करना मुश्किल हो गया. इसके बाद GRP थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने गिरिडीह पुलिस के ग्रुप में महिला की तस्वीर और पूरी जानकारी साझा की. कुछ देर बाद पुलिस को उनके बेटे वासुदेव राणा का मोबाइल नंबर मिला, जो चेन्नई में रहते हैं.

बेटे को देख मां के छलक पड़े आंसू
GRP ने वासुदेव राणा से संपर्क कर उन्हें मां के सुरक्षित होने की जानकारी दी. इससे पहले, परिजन गिरिडीह और प्रयागराज पुलिस की मदद से उनकी तलाश में जुटे थे. बुधवार को वासुदेव मुजफ्फरपुर पहुंचे और मां को देखते ही भावुक हो गए. जीआरपी की मदद से मां-बेटे का मिलन हुआ और वे झारखंड के लिए रवाना हो गए.

GRP की तत्परता से सुरक्षित घर लौटी महिला
मुजफ्फरपुर GRP की मुस्तैदी और तकनीकी सहायता से महिला को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली. परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आभार जताया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!