Friday, April 18, 2025
Patna

“शराबी पति से तंग महिला ने रचाई दूसरी शादी..5 महीने में प्यार, वैलेंटाइन वीक में मंदिर में किया विवाह

जमुई से प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, जिसमें 21 वर्षीय इंद्रा कुमारी ने अपने शराबी पति से परेशान होकर अपने प्रेमी पवन कुमार यादव के साथ शादी कर ली। दोनों ने त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में 11 फरवरी को शादी की और अब पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

इंद्रा और पवन की मुलाकात एक फाइनेंस कंपनी के लोन किस्त वसूली के दौरान हुई थी। इंद्रा, जिसकी पहली शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी, अपने पति की शराब की लत और घरेलू हिंसा से बेहद परेशान थी। इसी बीच, पवन के साथ उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पिछले 5 महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

भागकर शादी का फैसला

4 फरवरी को दोनों घर से भागकर आसनसोल में इंद्रा की बुआ के घर चले गए और वैलेंटाइन वीक के दौरान 11 फरवरी को मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन इंद्रा का परिवार इससे बेहद नाराज है।

एफआईआर और विवाद

इंद्रा के परिवार ने चकाई थाने में पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि पवन ने इंद्रा को बहलाकर भगा लिया, जबकि इंद्रा ने साफ कहा है कि यह उसका खुद का फैसला है। एफआईआर को लेकर पवन और इंद्रा ने इसे साजिश करार दिया है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

चकाई थाने के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले की कोई आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है। नगर थाना पुलिस ने भी इस घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि, पवन और इंद्रा ने शादी के बाद अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी है।

विवाह के बाद की स्थिति

इंद्रा के परिवार की नाराजगी और एफआईआर के चलते दोनों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है। इंद्रा ने अपने पति नकुल शर्मा पर घरेलू हिंसा और शराब की लत के आरोप लगाए हैं। अब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई है और उम्मीद है कि कानून और समाज उनके फैसले का सम्मान करेंगे।यह मामला न केवल प्रेम और साहस की कहानी है, बल्कि सामाजिक बंधनों और पारिवारिक दबाव के खिलाफ उठाई गई आवाज का प्रतीक भी है। अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले को कैसे संभालते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!