“बेगूसराय में कार ने व्यक्ति को कुचलकर 100 मीटर तक घसीटा:साइकिल और चप्पल से पहचान,झाड़ी में मिली बॉडी
बेगूसराय में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद कार सवार लोगों ने शव को छुपाने के लिए उसे घसीटते हुए बांध किनारे झाड़ी में फेंक दिया। घटना शनिवार सुबह नयागांव थाना क्षेत्र में गुप्ता-लखमीनियां बांध पर नयागांव के समीप की है।
घटना की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोगों ने सुबह शव को झाड़ी में देखा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। हालांकि शव की पहचान तब तक नहीं हो पाई थी लेकिन रास्ते से जा रही मृतक की पत्नी ने अपने पति की साइकिल देखी।
भीड़ इकट्ठा हुए देख जब वो गाड़ी से उतारकर मौके पर पहुंची तो अपने पति का शव देखा। जिसके बाद मृतक की पहचान हो पाई। मृत व्यक्ति की पहचान बलहपुर निवासी अनमोल सिंह उर्फ मोलू (42) के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मालूम चला कि तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। कार शव को घसीटते हुए करीब 100 मीटर आगे चली गई। जहां की शव को बांध के किनारे झाड़ी में फेंक दिया और साइकिल वहीं छोड़ दी।
पत्नी ने साइकिल और चप्पल से पहचान की
मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि अनमोल सिंह आज सुबह 4 बजे शादी खत्म होने के बाद बेगूसराय के लिए साइकिल से निकला था। रास्ते में यह हादसा हो गया। वहीं, सुबह 7 बजे जीप से अपने घर लौट रही उसकी पत्नी ने रास्ते में लोगों की भीड़ देखी। साथ ही सड़क किनारे पड़ी हुई अपने पति की साइकिल पहचान ली।जिसके बाद वो मौके पर जाकर देखी तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। वहीं, नीचे पड़े हुए चप्पल और साइकिल से अपने पति की पहचान की। मृतक की पुष्टि होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी में घटना की पूरी जानकारी मिली।
बारात से वापस आ रही कार ने मारी टक्कर
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान दिखाई दिया कि उस समय एक ही गाड़ी खोरमपुर की ओर से आती हुई दिखी थी। जो ब्रेजा कार थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार कार की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है की गाड़ी पर सवार लोग केशावे से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। ड्राइवर काफी तेजी से कार चला रहा था।इस मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि कार से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। टक्कर मारने वाली कार की तालाश की जा रही है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पीड़ित परिवार की मुआवजे का आश्वासन
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जिसकी वजह से कई घंटों की लोगों का आवागमन बंद रहा सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजकुमार सिंह, सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पहुंचे।स्थानीय विधायक और अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।बताया जाता है कि अनमोल सिंह बेगूसराय में किराए के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम कर परिवार का जीवन यापन करता था। घर में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। वो मजदूरी करके बच्चों का पढ़ाई करवाता था।