Thursday, March 6, 2025
Patna

“पटना में गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, होटल का संचालक गिरफ्तार

पटना.करबिगहिया स्थित मां दुर्गा गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था। जक्कनपुर आैर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर होटल संचालक उदय कुमार को गिरफ्तार किया आैर दो युवतियों को मुक्त कराया। ये युवतियां आरा आैर कोलकाता की हैं। दोनों युवतियों के बयान पर जक्कनपुर थाने में उदय आैर उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जक्कनपुर थानेदार ऋतुराज कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस के अलावा आसपास के होटलों में भी छापेमारी की गई थी। होटलों की डायरी और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मां दुर्गा गेस्ट हाउस के कई स्टाफ फरार हो गए। उदय को जेल भेज दिया गया। युवतियों ने बताया कि उदय और उसके भाई ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था।

लेकिन देह व्यापार के लिए दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी। होटलों में छापेमारी के दौरान तीन कपल को भी पकड़ा गया। उन्हें थाने लाया गया। इनके परिजनों को बुलाया गया। खरी-खोटी सुनाने के बाद सबों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!