दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरा यात्री,गंभीर हालत में रेफर
दलसिंहसराय:दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर थ्रो ट्रेन (15552- भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ) में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिरकर एक यात्री जख्मी हो गई.जिसे रेलवे पुलिस ने लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया.जख्मी की पहचान दरभंगा जिले के लालपुर निवासी विश्वानाथ मिश्र (55)के रूप में हुई है.आरपीएफ के ओपी प्रभारी चंचल राम ने बताया की 15552- भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस जो दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन नहीं रूकती है.
दो नंबर लाइन पर मालगाड़ी लगी होने के कारण ट्रेन एक नंबर लुप लाइन से जा रही थी. इसी क्रम में ट्रेन कि स्पीड धीमा हुआ जिसमें दरभंगा जिले के लालपुर निवासी विश्वानाथ मिश्र चढ़ने लगे. जिसमे वह प्लेटफार्म पर गिर कर बुरी तरिके से जख्मी हो गए.जिसे आरपीएफ व जी आर पी पुलिस बल द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
वही अस्पताल में पहुँचे स्वजनों ने बताया कि वह दलसिंहसराय में एक विद्यालय में काम करते थे.शनिवार होने के कारण वह घर जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया.वही प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया गया.