“बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म के नाले की टूटे जाली में लड़की का पैर फंसा,गैस कटर से काट निकाला
बरौनी.बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर रात में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रही एक 25 वर्षीय युवती का पैर प्लेटफॉर्म के नाले पर बिछाए गए लोहे के महीनों से टूटे ग्रिल में फंस गया। दरअसल उक्त युवती अंजलि अपने मां, बहन, चाची एवं अन्य परिजनों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा रही थी । दानापुर से पुणे जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के बरौनी जंक्शन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा होते ही ट्रेन के यात्रियों से खचाखच भरी बोगी में अन्य यात्रियों के साथ उक्त युवती भी जगह की तलाश में इधर-उधर भाग कर रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पैर फंसने के बाद जहां एक तरफ पीड़ित लड़की दर्द से कराह रही थी। वही युवती के दर्द से परेशान परिजन सहित वहां आसपास के अधिकांश रेल यात्री उसकी मदद के लिए जुगत में लगे थे । लेकिन नाले के ऊपर बिछाए गए लोहे के महीनों से टूटे ग्रिल मे बुरी तरह फंस चुके लड़की के पैर को निकालने में सभी असफल हो रहे थे।
सूचना के बावजूद इंजीनियरिंग विभाग का नहीं आया कटर घटना की सूचना पाकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने घटना की सूचना रेलवे के आईओडब्लू को दिया।
इंस्पेक्टर ने स्थिति से अवगत करवाते हुए इंजीनियरिंग विभाग को तत्काल गैस कटर या मोटे छड़ को काटने के लिए अन्य किसी कटर की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। लेकिन आरपीएफ के बार-बार सूचना के बावजूद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी कटर लेकर मौके पर नहीं पहुंच पाए। तब करीब आधे घंटे से अधिक समय बाद इंस्पेक्टर राजकुमार ने निजी बेल्डर को बुलाकर क्षतिग्रस्त जाली का रॉड कटवाया और लड़की की जान बचाई।