Thursday, April 3, 2025
Indian RailwaysSamastipur

“समस्तीपुर मंडल में विभिन्न स्टेशनों से यात्रियों के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के समस्तीपुर मंडल में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत ही रहेगा। 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट- बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 31 मार्च तक

प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 31 मार्च तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि के साथ 31 मार्च तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रही मधुबनी की महिला की हृदय गति रुक जाने स 18182 ट्रेन में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ के अनि श्यामसुंदर कुमार ने स्टाफ के साथ उक्त कोच को अटेंड किया तो पाया कि एक महिला मृत पड़ी हुई है। मृतका के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे। परिजनों से पूछताछ पर उनके पति बच्चे लाल मुखिया ने बताया कि मृतक मेरी पत्नी है उसका नाम शिवतारण देवी (55 वर्ष) ग्राम सिमरारी घाट वार्ड 13 थाना बासोपट्टी जिला मधुबनी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!