“समस्तीपुर:स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान, ढाई लाख रुपए जुर्माना वसूला
समस्तीपुर| समस्तीपुर, दरभंगा और रक्सौल स्टेशनों पर 14 घंटे का मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 459 यात्री बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़े गए। इनसे 2,57,095 रुपये जुर्माना वसूला गया। स्टेशनों पर विशेष किलाबंदी जांच अभियान चलाया गया।
सभी प्रवेश द्वारों पर टिकट जांच कर्मियों और आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया। आरक्षित कोचों में बिना आरक्षण यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान्य श्रेणी के कोचों में भेजा गया।
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आरपीएफ जवानों के साथ टीटीई की तैनाती की गई। उन्होंने टिकट जांच के साथ यात्रियों को उचित मार्गदर्शन भी दिया।