“वॉट्सऐप पर प्रेमिका से बात, फिर फंदे से झूला यूट्यूबर: पत्नी,बेटियों से कहा था- लाइब्रेरी जा रहा हूं
भागलपुर में वॉट्सऐप पर प्रेमिका से बात करने के कुछ देर बाद ही एक यूट्यूबर और निस्फ अंबे पंचायत के मुखिया ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। यूट्यूबर शादीशुदा था और उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि रविवार सुबह वे बोलकर निकले थे कि मैं लाइब्रेरी जा रहा हूं।
विनीता ने बताया कि जब राजीव दोपहर में खाना खाने नहीं लौटे। फिर मैंने बेटी को कहा कि उन्हें बुलाकर ले आओ। जब बेटी लाइब्रेरी पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसने खिड़की से झांककर देखा, तो अंदर पिता की लाश लटकी थी। फिर बेटी ने आकर इसकी जानकारी मुझे दी।
घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। मृतक की पहचान 40 साल के राजीव कुमार मंडल के रूप में हुई है, जो मनोहरपुर के रहने वाले थे। मृतक की पत्नी विनीता ने बताया कि जानकारी के बाद हमलोगों ने पुलिस को जानकारी दी, फिर राजीव को उतारकर मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी विनीता ने बताया कि रविवार सुबह राजीव घर से निकलकर लाइब्रेरी गए थे। पुलिस की ओर से बताया गया कि सुसाइड से पहले उन्होंने आखिरी बार अपनी प्रेमिका से वॉट्सऐप पर बात की थी। वॉट्सऐप पर प्रेमिका से चैटिंग मिली है, जिसमें प्रेमिका की ओर से धमकी भरा मैसेज भी है और चार मिस्ड कॉल भी हैं। आखिरी कॉल करीब साढ़े पांच बजे का है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजन की ओर से बताया गया है कि राजीव ज्यादातर समय गांव के लाइब्रेरी में रही रहते थे।
आखिर वीडियो में साल 2024 का पोस्टर जलाते दिखे थे राजीव
पत्नी विनीता के मुताबिक, राजीव यूट्यूबर के साथ-साथ उप मुखिया भी थे। वे पिछले एक साल से वीडियो बनाते थे और वीडियोज को अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर पर पोस्ट करते थे। राजीव को बड़ा यूट्यूबर बनना था। इसीलिए वे घर में कम और लाइब्रेरी में ज्यादा रहते थे।राजीव ने अपने आखिरी वीडियो में साल 2024 लिखे पोस्टर को जलाते दिखे थे। पोस्टर में लिखा था, ‘2024 जिंदा लोक में सब पागल हैं’। इस वीडियो में राजीव रोते भी नजर आए थे।