“पटना से अगवा युवक नालंदा से बरामद:प्रेमिका से मिलने पहुंचा था,परिजनों ने जबरन उठाया
पटना पुलिस ने खगौल थाना क्षेत्र से युवक के अपहरण मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेम-पसंग में लड़की के परिजनों ने शनिवार को सोनू कुमार को अगवा किया था। नालंदा के हरनौत से पुलिस ने सोनू को सकुशल बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान नालंदा जिला के हरनौत निवासी शिवदत्त कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार और चंद्रसेन प्रसाद के तौर पर हुई है।
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सोनू का अफेयर हरनौत की रहने वाली एक लड़की से था। शनिवार को लड़की अपने भाई के साथ खगौल एग्जाम देने आई थी। सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही लड़की के भाई ने परिजनों को फोन करके मौके पर बुला लिया। सोनू को जबरन फोर व्हीलर में बिठाकर हरनौत ले गए।
4 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एएसपी ने आगे बताया कि सोनू के भाई ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टेक्निकल अनुसंधान की सहायता से छापेमारी कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया। मौके से 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।