“राज्य के किसी कोने से पटना साढ़े तीन घंटे में आ सकेंगे ,अगले 3 साल में लक्ष्य पूरा करेंगे सरकार
पटना.राज्य के किसी कोने से साढ़े तीन घंटे में पटना पहुंचने का नया लक्ष्य सरकार ने तय किया है। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि अगले 3 साल में (वर्ष 2027 तक) यह लक्ष्य पूरा करेंगे,।
राज्य के किसी कोने से पटना 5 घंटे में पहुंचाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा तय किया गया लक्ष्य इस साल पूरा हो जाएगा। इसके लए पथ निर्माण विभाग नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे की निर्माणाधीन योजनाओं को तेजी से पूरा करने में लगा है। अभी बिहार में केंद्र सरकार 1 लाख 35 हजार करोड़ और राज्य सरकार 35 हजार करोड़ की सड़क योजनाओं का निर्माण कर रही है। इस अवसर पर विभाग के अपर मुख्य सचिव अधिकारी मिहिर कुमार सिंह, संदीप केआर पुडक्लकट्टी, शीर्षत कपिल अशोक के साथ एनएचएआई के आरओ वाईबी सिंह भी उपस्थित थे।
बख्तियारपुर-मोकामा एनएच का फोरलेन हाईवे (आरओबी सहित) फरवरी तक।
गंगा नदी पर औंटा-सिमरिया सिक्स लेन नया पुल फरवरी तक।
– सरिस्ताबाद-नत्थुपुर (2.80 किमी) फोरलेन सड़क जून तक।
हाजीपुर-छपरा पथ का हिस्सा गंडक नदी पर फोरलेन पुल नवंबर तक
मीठापुर-महुली एलिवेटेड फरवरी तक
पटना में अशोक राजपथ में डबल डेकर पलाईओवर मार्च तक
दीदारगंज तक गंगा पथ मार्च तक
इनका निर्माण जारी
आमस-रामनगर-कल्याणपुर-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का पटना बिहटा कोईलवर खंड
बाकरपुर-मानिकपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड
पटना-कोईलवर एलिवेटेड पथ
छपरा शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर
बेगूसराय में 5 किमी लंबा फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर
गोपालगंज में 3 किमी लंबा फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर
दीदारगंज तक बना गंगा पथ।
गंगा पर पुलों का निर्माण जारी
गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल
दिघवारा-शेरपुर 6-लेन पुल
जेपी सेतु के समानांतर 6-लेन पुल
गांधी सेतु के समानांतर 4-लेन
कच्चीदरगाह बिदुपुर के बीच 6-लेन
औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल
विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4-लेन
साहेबगंज-मनिहारी के बीच 4-लेन पुल
गंडक पर निर्माणाधीन पुल
हाजीपुर में 4 लेन पुल {कोन्हवाघाट में 4 लेन पुल {डुमरियाघाट में वर्तमान पुल के समानांतर 2-लेन
सोन पर निर्माणाधीन पुल
पाण्डुका में 2-लेन पुल
कोसी पर भेजा बकौर पुल एवं फुलौत पुल।