Sunday, February 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:3 दिवसीय महिला फूटवॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकावला,2-0 से विजेता बनी समस्तीपुर की टीम

दलसिंहसराय। स्थानीय आर बी कॉलेज के मैदान में भारत की जनवादी नौजवान सभा के तत्वाधान में चल रहे दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय महिला फूटवॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकावला में वूमेन शॉकर एकेडमी दलसिंहसराय एबं एकलव्य क्लब समस्तीपुर के बीच खेला गया.इससे पूर्व शहिद कामरेड सुरेंद्र प्रसाद यादव की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही राष्ट्रगान के बाद एडवा की बिहार राज्याध्यक्ष नीलम देवी, सुलेखा कुमारी सीपीएम जिला सचिव रामाश्रय महतो, सीपीएम नेता महेश कुमार, सत्यनारायण सिंह, इमाम साहेव, मनोज प्रसाद सुनील, रामदयाल भारती, संजय कुमार, उपेंद्र राय, एसएफआई नेता आनंद कुमार, चंदन प्रसाद, किसान नेता रामसेवक राय,कुंदन पासवान, अर्जुन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय किया।

खेल के दौरान दोनो ही टीम काफी ने एक गोल के लिए काफी मशक्कत किया लेकिन दोनो ही टीम को निराशा हाथ लगा.उसके बाद दोनों ही टीम अतिरिक्त समय में गोल करने का प्रयास किये लेकिन इसमें भी निराश होना पड़ा.जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से विजेता एवं उपविजेता का निर्णय लिया गया.जिसमें एकलव्य क्लब समस्तीपुर की टीम ने 2-0 से इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट की विजेता बनी. विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं उपहार से सम्मानित किया गया.

मौके पर पर नौजवान सभा के अंचल मंत्री कुंदन पासवान, संजय कुमार,अर्जुन राय, विधान चंद्र, अंचल अध्यक्ष रामबाबू यादव,उत्सव जायसवाल, रामु मालाकर,अखिलेश राय, कुंदन यादव,महेंद्र सिंह,नवनीत यादव, सूरज पाठक, अरसद आलम सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!