Tuesday, March 4, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में शराब बनाने के विरोध पर महिला की हत्या:सिर और सीने पर रॉड से किया था हमला

बेगूसराय.घर में शराब पीने और बनाने से मना किया तो पड़ोसी ने महिला पीटकर महिला की हत्या कर दी और बेटे के साथ मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए। मृतका की पहचान इंद्रमणि देवी (75) के रूप में की गई है।घायल बेटे राम बालक सदा ने कहा कि बुधवार रात 8 बजे अपने घर में बच्चों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी सिकंदर सदा ने 4 लोगों को अपने घर बुलाया था।

वे लोग मेरे आंगन से होकर गाली-गलौज करते हुए आते-जाते थे। सिकंदर सदा, उसकी पत्नी और बेटे ने मेरे साथ लोहे का रॉड और ईंट-पत्थर से मारपीट करने लगा। विरोध करने पर आंगन की दीवार गिरा दी और ईंट चलाने लगे।

इस दौरान मेरी मां इंद्रमणि देवी के सिर और छाती में रॉड से मारा गया। गंभीर रूप से घायल हालत में हम लोग उसे इलाज के लिए लेकर बखरी पीएचसी ले गए। जहां से बेगूसराय रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान आज मौत हो गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र की घाघरा पंचायत स्थित शिवनगर गांव की है।

वे लोग हमेशा दबंगई करते थे

पुलिस शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में लग गई है। मृतका के परिजनों का कहना है कि हमारे घर में पढ़ने-लिखने वाले बच्चे हैं। सिकंदर सदा घर में दारु बनाता और बेचता है। अपने घर में तेज आवाज में डीजे बजाता है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है।उसके यहां दारू पीने के लिए आने वाले लोग इधर-उधर गंदगी फैलाते रहते हैं। जबरदस्ती मेरे आंगन से होकर आते-जाते हैं, इससे रोकने पर वह लोग दबंगई करते हैं। गाली-गलौज करने का विरोध करने पर मार डाला।

सभी पहलुओं पर जांच हो रही है

एसपी मनीष ने बताया कि इंद्रमणि देवी उर्फ भूमा देवी की कल शाम में पड़ोसी सिकंदर सदा से झगड़ा हुआ था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी थाना की पुलिस टीम ने घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए कार्रवाई कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!