Sunday, February 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के केवटा में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत,जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा वार्ड संख्या दो में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में घर के रसोई के पास मौत हो गई.घटना के बाद मृतक महिले के बच्चों द्वारा स्वजनों को इसकी सुचना दिया.वही स्वजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सुचना दी.मृतका कि पहचान केवटा वार्ड 2 निवासी भूषण राय के पुत्र विकास कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी(28) के रूप में हुई है.सुचना पर पहुंची दलसिंहसराय थाना कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई.

 

वही मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने सास और ननद पर जहर पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया.रसोई के पास ही एक ग्लास में तरल पदार्थ भी पाया गया. घटना के बाद सास एंव ननद घर से फरार हो गई.घर में मौजूद मृतका के पति विकास कुमार ने बताया कि घर में सास बहु में झगड़ा होता रहता था.लेकिन कभी इस तरह का कई अनहोनी का शंका नहीं था.मृतिका के तीन बच्चे हैं.रिश्ते में लगने वाले मौसा नितीश कुमार ने बताया कि इसकी हत्या जहर पिलाकर सास व ननद ने कर दिया है.

घटना को लेकर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की घटना की सुचना पर पुलिस गई थी.छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वही मृतका के पति को पूछताछ के लिए पकड़ कर लाया गया है.आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!