समस्तीपुर में 280 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार:घर में बनाए तहखाने में रखी थी खेप
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झगड़ा वार्ड 13 मोहल्ला में उत्पाद विभाग ने घर के अंदर बनाए गए तहखाने से 280 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति मौके से फरार हो गया है।
उत्पाद विभाग के अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दिलीप राय अपने घर के अंदर एक तहखाना बनाकर शराब छुपाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो सोने वाले कमरे में मार्बल के नीचे लगभग 10 फीट गहरा तहखाना पाया, जिसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं।
तहखाने से पांच पेटी शराब बरामद की गई, जिनमें कुल 280 बोतलें थीं। इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 25,000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दिलीप राय अपनी पत्नी अर्चना कुमारी के सहयोग से लंबे समय से इस शराब के कारोबार में शामिल था।
फरार आरोपी की तलाश
पुलिस के द्वारा पूर्व में की गई छापेमारी के दौरान शराब को तहखाने में छुपाए जाने के कारण पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई थी। हालांकि, अब पुलिस ने अर्चना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दिलीप राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।