Sunday, February 23, 2025
BegusaraiPatna

“बूढी गंडक नदी में सफेद बालू खनन:2.16 लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त,अज्ञात पर केस

बेगूसराय|गंगा और बूढी गंडक नदी में सफेद बालू खनन का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है। जिला प्रशासन लाख प्रयास के बाद भी सफेद बालू और मिट्टी का अवैध खनन पर रो लगाने में पूरी तरह विफल है। इसका खुलासा खान निरीक्षक बेगूसराय आदित्य राज की छापेमारी से हुआ है।

खान निरीक्षक की टीम ने 12 जनवरी को मटिहानी थाना के सिहमा बबुरबन्नी में छापेमारी किया। जहां गंगा नदी तक अवैध रूप से पहुंच पथ बना कर गंगा से सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। साथ ही बालू माफियाओं ने गंगा नदी के किनारे सफेद बालू का विशाल स्टॉक भी भी बनाया रखा है।

खान निरीक्षक ने 2 लाख 16 हजार सीएफटी बालू के भंडार को जब्त किया है। खान निरीक्षक आदित्य राज ने सफेद बालू के अवैध उत्खनन से राजस्व की हानि समेत कई धाराओं में अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज कराई है। छापेमारी के दौरान गंगा नदी के किनारे अवैध बालू का खनन करते या ढोते हुए कोई भी वाहन नहीं मिला।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!