Thursday, January 16, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

मौसम का हाल:बिहार में अभी और गिरेगा तापमान,अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन,रहे सावधान

मौसम का हाल: Weather: बिहार में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति पैदा कर दी है. एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बिहार में गलन भरी ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जनवरी भर बिहार में इसी तरह की सर्द हवाएं डेरा डाले रह सकती हैं. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने का पूर्वानुमान है. साथ ही दक्षिण-मध्य, उत्तर-मध्य और पश्चिमी बिहार के अधिकतर जिलों में छाये बादल कुछ छंट सकते है, लेकिन गलन भरी ठंड से मुक्ति मिलने की संभावना नहीं है.

राज्य के अधिकांश इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, राज्य के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को सुबह के समय कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि न्यूनतम तापमान में तीन दिन तक बड़े बदलाव के आसार नहीं है. इधर राज्य के कुछ इलाकों में बुधवार को भी बादल छाये रहे. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में नौ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. तुलनात्मक रूप में गया में पिछले 24 घंटे में उच्चतम तापमान में करीब नौ डिग्री सेल्सियस, जमुई में सात डिग्री, और पूर्णिया व भागलपुर में साढ़े चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है.

सुपौल और फारबिसगंज में रहा अधिकतम तापमान
बुधवार को पटना में अधिकतम पारे में और कमी दर्ज की गयी है. आइएमडी के अनुसार राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सुपौल और फारबिसगंज में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान डेहरी में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आएमडी के अनुसार 18 तारीख को एक एक और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान से सक्रिय हो सकता है. इसके असर से पश्चिमी उत्तरी भारत के पर्वतीय और मैदानी भागों में ठंड का नया दौर शुरू हो सकता है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!