“मौसम का हाल:बिहार में पछुआ से बढ़ी कनकनी, सबसे सर्द छपरा:कई शहरों में कोल्ड डे जैसे हालात
“मौसम का हाल:पटना.उत्तर भारत से आ रही पछ़ुआ हवा से कनकनी बढ़ गई है। अधिकतम और न्यूनतम पारा में अंतर कम रहने की वजह से ठंड ज्यादा महसूस हुई। पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया में कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे। छपरा दूसरे दिन भी बुधवार को सबसे सर्द रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री से. रहा। पटना में अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम पारा में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है। 14 जनवरी तक पटना समेत बिहार का न्यूनतम पारा 10-12 डिग्री से. रहने की उम्मीद है। जबकि दक्षिणी पूर्वी बिहार में अधिकतम पारा 20 से 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
पटना… दिनभर कनकनी रही, अगले दो दिन ऐसे ही रहेंगे
पटना में सुबह कोहरा था। दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ हुआ पर हवा की वजह से ठंड ज्यादा महसूस हुई। पटना का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री तो अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री रहा। अगले दो दिन ऐसे ही रहेंगे।
आगे क्या… 9 जनवरी: किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई समेत शेष बिहार में सुबह में हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे का यलो अलर्ट।
10 जनवरी: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में सुबह में घना कोहरा रहेगा।