“समस्तीपुर में 100 जगहों पर वाटर ATM की सुविधा:15 लाख के खर्च से लगेगी एक मशीन
समस्तीपुर जिले के 100 स्थानों पर जिला परिषद वाटर एटीएम लगाने जा रही है, जहां लोग ठंडा और गर्म पानी प्राप्त कर सकेंगे। इन एटीएम के साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए हाई क्वालिटी की मशीनें लगाई जाएंगी।
वाटर एटीएम लग जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी ठंडा और गर्म पानी मिलने की सुविधा मिलेगी। एक वाटर एटीएम को लगाने में लगभग 15 लाख रुपए खर्च होंगे।
स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर
जिला परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर सिंह ने बताया कि यह योजना जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई गई है। वाटर एटीएम इस वित्तीय वर्ष के भीतर लगाए जाने हैं, और इसके लिए जिले के 100 से अधिक स्थानों का चयन किया गया है। जहां वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, वहां पर शौचालय की सुविधा भी दी जाएगी ताकि ग्रामीणों को पूर्ण स्वच्छता की सुविधा मिल सके।इसके अलावा जिले के कई हाटों की बंदोबस्ती लंबित है, जिससे जिला परिषद को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 16 ऐसे हाट हैं जो जिला परिषद के अधीन हैं, और इनकी बंदोबस्ती जल्द ही की जाएगी।
जानकारी देते जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर सिंह।
जिन हाटों की बंदोबस्ती की जाएगी, उनमें चंदौली, गंगापुर, मोरवा, अमृतपुर, ताजपुर, सरायरंजन, कल्याणपुर, उजियारपुर और बिथान प्रखंड के हाट शामिल हैं। यह बंदोबस्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे जिला परिषद को आय मिल सकेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।