अपराध की साजिश रच रहे समस्तीपुर में हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार
समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 के डोभी पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 देसी पिस्टल के अलावा कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है।माना जा रहा है कि कि दोनों बदमाश राहगीरों को लूटने की साजिश सज रहे थे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा डीह गांव के विपिन झा का बेटा रोशन कुमार झा और इसी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के धर्मेंद्र महतो का बेटा विरेन्द्र कुमार के रूप में की गई है।
डोभी पुल के पास अपराधी की साजिश रच रहे थे
एएसपी संजय पांडे ने कहा कि मुसरीघरारी थाने पुलिस को सूचना मिली कि डोभी पुल के पास कुछ बदमाश अपराध की साजिश रच रहे हैं, इसके बाद थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बाइक से जाते संदिग्ध स्थिति में दो युवक को देखा। दोनों पुलिस को देख भाग रहे थे। रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक बाइक बरामद की गई।
एएसपी संजय पांडे ने कहा कि हथियार बरामदगी के मामले को लेकर थाने में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.एसपी ने कहा कि छानबीन के दौरान यह बात सामने आई है कि गत वर्ष दिसंबर में ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में गिरफ्तार रोशन कुमार झा शामिल था और इसकी तलाश ताजपुर थाने की पुलिस कर रही थी। आर्म्स बरामदगी मामले में जेल भेजा जा रहा है, जिसके बाद ताजपुर पुलिस भी रिमांड पर लेगी।