“बिहार के उत्तम कुमार ने KBC में मचाया धूम:8 साल की कोशिश के बाद अमिताभ बच्चन से मिले
“बिहार: बांका के रजौन प्रखंड के भगवानपुर गांव निवासी उत्तम कुमार झा ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में अपनी जगह बनाकर एक लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। वे पिछले 8 सालों से लगातार प्रयास कर रहे थे।उत्तम को इस बार शो में हॉट सीट तक पहुंचने में सफलता मिली।
केबीसी की टीम ने पहले उत्तम के घर जाकर उनका प्रोफाइल शूट किया और फिर उन्हें मुंबई बुलाया गया। फास्टेस्ट फिंगर फास्ट राउंड जीतने के बाद उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का मौका मिला। दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले उत्तम ने शो में 9 सवालों का सामना किया।
खास बात यह रही कि उनसे बांका के प्रसिद्ध मंदार पर्वत के बारे में सवाल पूछा गया, इसका उन्होंने सटीक जवाब दिया। अमृत मंथन से जुड़े इस पहाड़ के बारे में पूछे गए सवाल को हल करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। शो में उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और एक दोस्त को भी फोन किया, हालांकि दोस्त से मदद नहीं मिल सकी।
उत्तम ने 9 सवालों तक 3 लाख 20 हजार रुपए जीते, लेकिन अगले सवाल पर गलत जवाब देने के कारण राशि घटकर 10 हजार रुपए रह गई। उनके केबीसी में पहुंचने की खबर से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है।