Tuesday, March 4, 2025
Patna

“सुल्तानगंज-देवघर रेलवे लाइन सहित बिहार में 730.59 करोड़ की दो रेल परियोजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम

पटना.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलने के बाद कहा कि बिहार में बिहटा-औरंगाबाद और सुल्तानगंज-देवघर रेलवे लाईन के निर्माण की कुल 730.59 करोड़ रुपए से अधिक लागत की दो परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। 290 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज-देवघर के बीच नई रेल लाइन (78.08 किमी) बनने से श्रावणी मेले में जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी।

इस रेलवे लाइन के चालू होने पर सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे रेल सम्पर्क से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद (12.90 किमी) नई रेल लाइन के लिए 440.59 करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुका है। यह लाइन बिहटा-औरंगाबाद नई लाइन का ही एक भाग है। इससे राजधानी पटना और औरंगाबाद की दूरी मात्र डेढ़-दो घंटे में तय हो जाएगी। इस रेल मार्ग के लिए 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!