Monday, January 27, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में दो बसों के बीच टक्कर, 10 से अधिक लोग घायल:कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना

बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में स्थित तुलसीपुर चौक के समीप आज सुबह दो बसों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब मंझौल की ओर जा रही एक बस और बखरी से मंझौल की ओर आ रही दूसरी बस आपस में टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, BR43P-1809 नंबर की बस सुबह बखरी से बेगूसराय की ओर जा रही थी। इसी दौरान तुलसीपुर चौक के पास कोहरे के कारण सामने से आ रही BR09M-5982 नंबर की बस से टक्कर हो गई। इसके बाद बेगूसराय की ओर आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जबकि बखरी की ओर जा रही दूसरी बस सड़क से नीचे उतर गई।

ड्राइवर समेत 10 से अधिक लोग घायल

दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा। घायल यात्रियों में ड्राइवर समेत 10 से अधिक लोग शामिल हैं। जबकि अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से अपने-अपने गंतव्य स्थान भेजा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि घटना के समय सड़क पर हल्का कोहरा था और दोनों बसें तेज रफ्तार से आ रही थीं, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!