आज का मौसम:कोहरे की चादर से लिपटी रही बिहार में नए साल की सुबह,अगले दो दिनों तक जाने मौसम का हाल..
आज का मौसम:Bihar Weather: पूरे राज्य में बर्फीली ठंडी हवाएं चल रही हैं. तेज रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. मंगलवार को सुबह से ही पटना में धूप नहीं खिली. इसके बाद कनकनी बढ़ी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि पिछले दो दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तो न्यूनतम में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. साल के पहले दिन बर्फीली हवाओं का कहर जारी रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे.
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड
राज्य में सबसे अधिक तापमान पूर्णिया जिले में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम सहरसा में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जनवरी में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आता रहेगा. तापमान में गिरावट तेजी से होगी. जितना अधिक पश्चिमी विक्षोभ आएगा उतना ही ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. छह जनवरी के बाद राज्य का तापमान तेजी से गिरेगा. इस सीजन में मंगलवार पहला ऐसा दिन रहा, जिसमें तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
15 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 6 जनवरी के बाद सभी जिलों में शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं. शीतलहर तभी आती है जब किसी इलाके का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहे और 10 डिग्री सेल्सियस से तापमान लगातार कम दर्ज किया जाए. वाल्मीकिनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, रोहतास, मधुबनी सहित 15 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.