“सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के 37वें बैच के पासिंग आउट परेड में रजनीश को मिला प्रशस्ति पत्र
गया।टिकारी|सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के 37वें बैच के पासिंग आउट परेड में टिकारी के रजनीश कुमार उर्फ लाल बाबू शामिल हुए। रजनीश को सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने प्रशस्ति पत्र भी सौंपा। हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट सेरेमनी में रजनीश के मां व मामा भी शामिल हुए।
कठोर और व्यापक प्रशिक्षण से गुजरने के बाद देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किये गए सहायक कमांडेंट रजनीश टिकारी प्रखण्ड के गुलजाना गांव का रहने वाला है। पासिंग आउट परेड में असिस्टेंट कमांडेंट रजनीश कुमार की मां, भाभी और मामा शामिल हुए। रजनीश की नियुक्ति होने पर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।
घर पहुंच कर बधाई देने का दौरार जारी है। मालूम हो कि सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा-2021 में गुलजाना के रजनीश ने पूरे देश में आठवीं रैंक प्राप्त की थी। बधाई देने वालों में रजनीश कुमार के चाचा जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, नागेंद्र कुमार, भाई अनीश, पंकज, डब्लू, विष्णु, जितेश, सोनू, समाजसेवी नीतीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।