तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ,समस्तीपुर की टीम दलसिंहसराय को 2-0 से हरा फाइनल में पहुंची
दलसिंहसराय। आर बी कॉलेज के मैदान में दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव की स्मृति में भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल कमेटी के नेतृत्व में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.शुरुआत में सर्वप्रथम संगठन का झंडा तोलन डी यू वाई एफ ई जिला अध्यक्ष महेश कुमार द्वारा किया गया एंव सुरेंद्र प्रसाद यादव की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.मुख्य अतिथि के रूप में एडवा नेत्री नीलम देवी,जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा,विधान चंद्र,कुन्दनं पासवान,अर्जुन राय,राजद नेता चंदन प्रसाद,कुंदन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किया.
टूर्नामेंट मे जिलाध्यक्ष ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद यादव आम जनता गरीब की रहनुमाई करने वाले जांबाज सिपाही थे.जो गरीबों के हक अधिकार की लड़ाई मान सम्मान की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे दुश्मनों ने आम जनता के इस मसीह को 2012 में गोलियों से छलनी कर दिया.वही मैच एकलव्य क्लब समस्तीपुर और वूमेंस क्लब दलसिंहसराय टीम के बीच खेल गया.
दोनो ही टीम काफी प्रयास किया और टाइम खत्म होने तक निराशा हाथ लगा.उसके बाद दोनों ही टीम को पांच पांच मिनट का अतिरिक्त टाइम दीया गया.जिसमें समस्तीपुर ने दलसिंहसराय पर 2-0 से बढ़त बनाकर सुरेंद्र प्रसाद स्मृति फूटवॉल कप के फाइनल में अपना जगह बनाया.मौके पर पर नौजवान सभा के अंचल मंत्री कुंदन पासवान, संजय कुमार,अर्जुन राय, रामबाबू यादव,अखिलेश राय, नवनित यादव,सूरज पाठक,अरसद आलम आदि उपस्थित थे.