“बेगूसराय में भारी मात्रा में गांजा बरामद:2 कार से गांजा ला रहे थे तस्कर,5 को पकड़ा
बेगूसराय पुलिस इन दिनों विभिन्न श्रोत से मिले इनपुट के आधार पर लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते रात भी जिला सूचना इकाई के निर्देश पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच गांजा तस्करों को 90 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी मनीष ने बताया कि NH-28 के रास्ते गांजा लाए जाने की सूचना मिली थी। जिला सूचना इकाई के निर्देशानुसार फतेहा के समीप एनएच पर सीओ प्रीतम गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं सशस्त्र बल ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग के दौरान दलसिंहसराय की ओर से आ रही दो गाड़ियों को रोक कर जांच पड़ताल की गई। जिसमें दोनों कार से 45-45 किलो का नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही कार में सवार पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ कर सोर्स का पता लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार तस्कर मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी मिथुन कुमार, मटिहानी गांव निवासी कौशल कुमार, मटिहानी गांव निवासी रूपेश कुमार, नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी अमरेश कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र वाजितपुर नया टोला निवासी पुत्र पप्पू भगत को गिरफ्तार किया गया है।