Wednesday, January 8, 2025
Patna

“छोटे बच्चे को छोड़ मायके गई महिला:युवक से कर ली शादी, भागलपुर में सास बोली- वापस आएगी तो भी रख लूंगी

भागलपुर में एक बच्चे की मां पति को छोड़कर करीब 22 दिन पहले मायके चली गई। वहां पर महिला ने अपनी मां की मर्जी से राजस्थान के युवक से शादी कर ली। रविवार को पीड़ित पति कृष्ण कुमार की मां ने सबौर थाना की पुलिस से लिखित शिकायत की है। सोमवार को पुलिस ने महिला के ससुराल और मायके पहुंचकर पूछताछ की है।

शिकायत में उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को पत्नी करीना देवी बच्चों को छोड़कर घर में रखे 25 हजार कैश, मंगलसूत्र, सोने की बाली, चांदी का पायल और अन्य कीमती जेवरात लेकर फरार हो गई थी।

राजस्थान में है महिला

बताया गया कि 14 दिसंबर को करीना देवी की मां सोनी देवी उसके ससुराल पहुंची थी। बेटी को लेकर वापस घर चली गई। रविवार को मेरा बेटा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनी बाग स्थित ससुराल पहुंचा जहां पर सास सोनी देवी ने कहा कि हमने अपनी बेटी करीना की शादी राजस्थान के लड़के से कर दी है।

इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई। पीड़ित कृष्ण कुमार ने ससुराल पक्ष पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। करीना के पति कृष्ण कुमार ने कहा कि पत्नी एक बच्चे को छोड़कर फरार हो गई है। हम चाहते हैं कि पत्नी मेरे साथ रहे। अब पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं।

बहू को रखने के लिए तैयार

महिला की सास ने कहा कि बहू घर से गहने और पैसे लेकर अपने मायके चली गई थी। 13 दिसंबर को उसकी मां आई थी। एक दिन हमारे यहां रुकी भी थी, अगले दिन वो लोग चले गए। अब पता चल रहा कि उसकी दूसरी शादी करा दी गई है। मैं चाहती हूं कि मेरी बहू वापस आ जाए। मैं अब भी उसे रखने के लिए तैयार हूं।

बता दें कि दोनों की शादी डेढ़ साल पहले घरवालों की रजामंदी से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते थे। इसकी वजह से दोनों में नहीं बनती थी। महिला की मां का कहना है कि लड़ाई झगड़े से बेटी परेशान रहती थी। इसलिए उसकी दूसरी शादी करा दी है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!