Thursday, January 23, 2025
Patna

“आज रात बंद रहेगा सिमरिया पुल का सड़क मार्ग:एंबुलेंस को छोड़ सभी वाहनों पर रोक

बेगूसराय और मोकामा के बीच गंगा नदी पर बने राजेन्द्र सेतु (सिमरिया पुल) पर सड़क मरम्मत कार्य चल रहा है। आज गुरुवार की रात पुल के सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान एंबुलेंस को छोड़कर किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मोकामा ब्रिज असिस्टेंट इंजीनियर ने इसकी सूचना बेगूसराय और पटना जिला प्रशासन को दी और दोनों ओर सुरक्षा बलों की व्यवस्था करने का पत्र दिया। इसके आलोक में पुल के दोनों छोर सिमरिया और हाथिदह में पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

पिछले साल से ही सड़क मार्ग पर वन-वे परिचालन

मरम्मत कार्य कर रही एजेंसी एसपी सिंगला के अधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि सिमरिया साइड में स्पेन नंबर-13 के पश्चिमी ओर 122 मीटर ढलाई होनी है। इसके कारण 23 जनवरी (गुरुवार) की रात 10 बजे से 24 जनवरी (शुक्रवार) को सुबह 6 बजे तक राजेन्द्र सेतु का सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। सभी प्रकार के वाहन की आवाजाही पर रोक रहेगी।उन्होंने बताया कि राजेन्द्र सेतु की मरम्मत काफी तेजी से चल रही है‌। जिसके तहत पिछले साल से ही सड़क मार्ग पर वन-वे परिचालन कराया जा रहा है। जिस समय ढलाई कार्य किया जाता है, उस समय सड़क मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से रोक दिया जाता है। ढलाई के दौरान कोई बाधा नहीं आए, वाइब्रेंट नहीं हो और कॉन्क्रीट ठीक से अपनी जगह पकड़ सके।

इस रूट का इस्तेमाल करें

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह 6 के बाद आवागमन पूरी तरह से सुचारू हो जाएगा। राजेन्द्र पुल से गुजरने वाले लोगों से अपील की है कि पटना की ओर जाने के लिए जीरोमाइल से तेघड़ा, बछवाड़ा, हाजीपुर रुट का उपयोग करें। वहीं, लखीसराय जाने के लिए बेगूसराय से बलिया, साहेबपुर कमाल और मुंगेर पुल के रास्ते जाना बेहतर होगा।

इधर, पुल बंद रहने को लेकर प्रशासन की ओर से Traffic Advisory जारी की गई है। एसपी मनीष ने बताया कि 23 जनवरी की रात 10 बजे से 24 जनवरी को सुबह 6 बजे तक सिमरिया पुल पर आवागमन अवरुद्ध रहेगा। इस पुल से मोकामा, पटना और लखीसराय की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को जीरोमाइल से समस्तीपुर-हाजीपुर NH की तरफ मोड़ा जाएगा। इसलिए वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से यात्रा करें।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!