“दरोगा की बहन को दुबई से वॉट्सऐप पर 3 तलाक:पत्नी बोली-मुझे पति के साथ रहना है
आरा.तीन तलाक की प्रथा भारत में खत्म हो चुकी है। इसके बाद केंद्र सरकार ने साल 2019 में इसे दंडनीय अपराध बना दिया। अब कोई भी मुस्लिम पति अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर नहीं छोड़ सकताइसके बावजूद भी भोजपुर में एक मामला सामने आया है, जहां दहेज में पांच लाख रुपए कम मिलने पर दुबई बैठे शौहर ने फोन पर तलाक, तलाक, तलाक लिखकर पत्नी को छोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने सोमवार को सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। पति के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एसपी ऑफिस पहुंचकर भी न्याय की मांग की है।
14 मार्च 2023 को हुई थी शादी।
मामला बिहिया थाना क्षेत्र के बनाही गांव का है। मो.अब्दुल कादिब की शादी रोहतास के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव निवासी मो. मैनुद्दीन की 24 वर्षीय पुत्री नेहा खातून से 14 मार्च 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। नेहा का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज में कम पैसे मिलने के कारण उसके पति और ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
पीड़िता नेहा को एक 10 महीना का बेटा है। बेटे की खुशी के लिए नेहा अपने पति और ससुराल वालों की हर ज्यादती सहती रही। उसके बाद बावजूद भी पति नेहा पर अत्याचार करता रहा। नेहा का आरोप है कि उसका पति दुबई में रहकर दूसरी शादी करने वाला है। जिससे उसके बेटे की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
पति के साथ रहना चाहती हूं, चाहे मुझे सड़ा खाना क्यों न खिलाएं
नेहा ने आगे बताया कि शादी में मेरे परिवार वालों ने पांच लाख रुपया, दो लाख बीस हजार रुपए बुलेट खरीदने के लिए रुपए के साथ घर का हर छोटा और बड़ा सामान दिया था। इसके बावजूद मेरे पति और ससुराल वालों का कहना था कि तुम्हारे घर वाले पांच लाख रुपया कम दिया है। अपने मायके से पांच लाख रुपया और मांगो, इसी बात को लेकर शादी के एक सप्ताह के बाद से ही मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
पैसे की डिमांड के साथ–साथ मारते–पीटते थे, मुझे घर में गला हुआ चावल, बासी खाना खिलाते थे। मजबूरन भूख लगने पर खाना पड़ता था। हम सोचते थे कि आगे सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन इन लोगों का अत्याचार दिन प्रति दिन बढ़ता चला गया। इसी बीच मेरे पति को ससुराल वालों ने दुबई भेज दिया। दुबई में रहकर वाट्सअप पर लिखा कि मैं तुम्हे तलाक देता हूं और तलाक, तलाक, तलाक लिखकर मुझे छोड़ दिया, लेकिन मैं तीन तलाक को नहीं मानती ।
पति पत्नी को शादी के बाद से करता था प्रताड़ित।
मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, जैसे भी वो मुझे रखे लेकिन मेरे बेटे का अच्छे से परवरिश करें मै यही चाहती हूं। नेहा ने बताया कि उसके ससुराल में सास, ननद एक सप्ताह तक खाना नहीं देते थे, किचन में जाने नहीं देते थे। पांच–पांच दिन का बासी खाना खिलाते थे, बासी खाना खाने से मुझे पीलिया हो गया था। पीलिया से चार महीने तक पीड़ित थे। इसका खामियाजा मेरे पेट में पल रहे बच्चा को भी भुगतना था।
इसके बाद मेरी ननद ने मुझे हाथ में चाकू भी मारा था। बराबर मुझे ससुराल में जलील किया जाता था, कहा जाता था कि तुम्हारे घर वाले दहेज में कुछ नहीं दिए हैं। मैं सरकार से यही गुहार लगाती हूं कि जब देश में तीन तलाक खत्म हो गया है तो मुझे न्याय दिलाने का काम करें।पूरे मामले की शिकायत बिहिया थाना से की थी, लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। बराबर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 14 दिसंबर 2024 को जब अपने मायके से दुबारा रहने के लिए ससुराल गए थे । तब ससुराल वालों द्वारा कहा गया कि जब तुम यहां आई हो तो बच के नहीं जाएगी ।
ससुराल वाले पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं
नेहा की मां चांद तारा खातून ने बताया कि उनके छह बेटे और पांच बेटी है। उनका एक बेटा बिहार पुलिस में दारोगा, एक बेटा रेलवे और एक बेटी बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल है। नेहा की शादी दोनों परिवारों की रजामंदी और एक दूसरे को देखकर बड़े ही धूमधाम से की थी। मेरे दामाद की बहनों ने सिखाया है कि तुम नेहा को तलाक दे दो और तुम्हारी दूसरी शादी कर देंगे।
मेरा दामाद मेरी बेटी से कह रहा था कि तुम्हें सड़ा हुआ चावल खिलाऊंगा, अगर खाना है तो मेरे साथ रहो। कई दिनों तक मेरी बेटी को बासी खाना खिलाया। कई दिनों तक उसकी तबीयत खराब होने के हम लोग उसे अपने साथ मायके लेकर चले गए थे। बहुत बेइज्जत होने के बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत थाना से की।जब हम लोग अपनी बेटी को लेकर 12 दिसंबर 2024 को गए, तभी ससुराल वालों ने मिलकर मेरे दो बेटे, मुझे, बेटी को को घेरकर बहुत मारा। इस दौरान मेरे बड़े बेटे के सिर में 10 टांके लगे थे। शादी के बाद से ही सास, ननद बराबर उसे मानसिक और शारीरिक टॉर्चर करती थी।