दलसिंहसराय:अजनौल मुखिया द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन,सफल छात्रों को किया सम्मानित
दलसिंहसराय : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त पंचायत वासियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत राज अजनौल के मुखिया सह अध्यक्ष प्रखण्ड मुखिया संघ दलसिंहसराय के द्वारा पंचायत भवन के प्रांगण में झंडोतोलन किया गया, जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत राज अजनौल के मुखिया श्री दिलीप कुमार महतो के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मणिभूषण सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश कुमार उदघोषक, अतिथि श्री शंभु चौधरी सरपंच ग्राम कचहरी अजनौल सह अध्यक्ष प्रखण्ड सरपंच संघ दलसिंहसराय, श्रीमती अमृती देवी पंचायत समिति सदस्या, श्री राम कुमार केमेस्ट्री शिक्षक सह उदघोषक उपस्थित रहे।
झंडोतोलन के उपरान्त सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मणिभूषण जी को पाग़, चादर, डायरी कलम, विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश कुमार, अतिथि श्री शम्भु चौधरी श्रीमति अमृति देवी उदघोषक श्री राम कुमार जी को डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया, समस्त अजनौल पंचायत से वर्ष 2024 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए 23 बच्चे को क्रोन का किताब देकर सम्मानित किया गया वहीं पूरे पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पिंकी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अंशु कुमारी, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तनिषा कुमारी को माला, क्रोन, सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2024 में उत्तीर्ण हुए कुल 31 बच्चे को लुसेंट किताब देकर सम्मानित किया गया, पूरे पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोनू कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले वाणी कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस कुमार को माला, लुसेंट, सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पंचायत पदाधिकारी एवं कर्मीगण को डायरी कलम, पंचायत प्रतिनिधिगण को डायरी कलम, स्वच्छता पंचायत कर्मी को माला चादर , सरकारी नौकरी हेतु चयनित अभ्यर्थी (i) अविनाश कुमार पिता विश्वनाथ दास वार्ड 9 भारत सरकार/रेलवे विभाग तमिलनाडु में प्वाइंट्स मैन, (ii) हिमांशु कुमार पिता मनोज महतो वार्ड 9 भारत सरकार/वायु सेना (iii) पंकज कुमार पिता सुनील रजक वार्ड 4 बिहार सरकार डीह बसढीया में शिक्षक (iv) सुप्रिया रानी पिता अमर कुमार महतो वार्ड 7 NBEMS को माला, सील्ड, डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के तत्पश्चात माननीय मुखिया श्री दिलीप कुमार महतों की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया।