“न्यायिक सेवा में सफल बेटियां हुईं सम्मानित,51वां रैंक लाने वाली गअनिभा कुमारी ने बताया सफलता का राज
जंदाहा| जंदाहा प्रखंड के लोमा पंचायत के रोहुआ की छात्रा को न्यायिक सेवा में सफलता पर ग्रामीणों ने सम्मानित किया है। उसके घर पहुंच ग्रामीणों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन पर अपने बिटिया को न्यायिक सेवा में चुने जाने पर सम्मानित किया गया।
जंदाहा प्रखंड के रोहुआ गांव स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा में 51वां रैंक लाने वाली गांव की छात्रा अनिभा कुमारी द्वारा इस मुकाम को हासिल करने की खुशी में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक अशर्फी राय ने की जबकि संचालन बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि मोहन कुमार ने किया। अपने संबोधन में हरिमोहन कुमार ने कहा की बेटी है अनमोल उपहार शिक्षा है उसका अधिकार।
उन्होंने कहा कि गांव की अन्य बेटियों को प्रेरणादाई कार्य हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम उनके गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस मौके पर ग्रामीणों एवं अन्य आगत अतिथियों ने अनिभा को फूल माला गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत अनिभा ने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक काल से ही सही शिक्षा का उचित माहौल एवं योग्य शिक्षक एवं धैर्यवान अभिभावक की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा कि हर इंसान के अंदर एक प्रतिभा होती है। आवश्यकता है इसे निखारने की जो काम उनके माता-पिता ने की है। वह इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए 10/12 घंटे अथक पढ़ाई कर पहले प्रयास में ही इस रैंक को पाने में सफल रही है। इसका सारा श्रेय अपने शिक्षक पिता जितेंद्र प्रसाद राय को दी है। उसने कहा कि उनके परिवारजन शुरू से ही शिक्षा की महत्व को समझते थे।