Sunday, February 23, 2025
Patna

“सोनू देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त, दिया बधाई

गया।टिकारी| सीयूएसबी के शारीरिक शिक्षा विभाग के एमपीएड के छात्र सोनू कुमार को भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा 31 जनवरी से 4 फरवरी तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेलों के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने सोनू को बधाई दी है। पीआरओ ने बताया कि इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. उषा तिवारी, प्रो. आशीष कुमार सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. गौरव कुमार सिंह और डॉ. पिंटू लाल मंडल ने भी सोनू को बधाई दी है।

प्रो. उषा तिवारी ने बताया सोनू राष्ट्रीय स्तर के शानदार बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के साथ पैनल बी रेफरी भी हैं। एमपीएड के उद्घाटन बैच के छात्र सोनू ने महत्वाकांक्षी एथलीटों और छात्रों के लिए उल्लेखनीय मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सोनू ने यूजीसी-नेट में सफलता हासिल की है। जो शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!