“बहन से छेड़खानी,भाई की पिटाई:समस्तीपुर में शौच के लिए खेत में गई थी पीड़िता
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम घर के पास खेत में शौच करने गई एक युवती से छेड़खानी की गई। इस दौरान युवती ने जब विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट की गई।
शोर पर जब युवती का भाई पहुंचा तो मनचलों ने उसकी भी पिटाई कर दी। हल्ला होने पर जब ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो मनचले वहां से फरार हो गए। जख्मी भाई-बहन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है उधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में छूट गई है।
स्थानीय लोगों के आने पर भागे बदमाश
बताया जाता है कि चार-पांच युवकों ने मिलकर छेड़खानी की है। वे लोग उसके साथ गलत करने की कोशिश कर रहे थे। पीड़िता ने शोर मचाया तो भाई आ गया। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर जुटे। लोगों को देखकर बदमाश फरार हो गए।
आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने कहा कि शौच करने गई युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी का जब विरोध किया गया है तो मारपीट की बात बताई जा रही है। अभी पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूचना के आधार पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है।