Sunday, February 23, 2025
Samastipur

“वारिसनगर के युवक की तमिलनाडु में डूबने से मौत,गांव में कोहराम

समस्तीपुर :वारिसनगर.प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत के डैनीमन वार्ड संख्या-9 निवासी उपेंद्र महतो का 22 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार का तमिलनाडु में मौत मंगलवार की संध्या हो गई। संजीव कुमार की मौत की खबर होते ही डैनीमन गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव कुमार तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करता था, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह घर का कमासुत पुत्र था।

गांव में कोई कह रहा था कि इसकी मौत पानी में डूब जाने से हुई है तो कोई कह रहा था कि किसी ने इसकी हत्या कर दी गई है। वहीं इस मामले में परिजन कुछ भी बताने से परहेज किया। इस मामले ने सच्चाई क्या है तमिलनाडु का पुलिस प्रशासन या उसके परिजन जाने।

बहरहाल संजीव कुमार के शव को तमिलनाडु से समस्तीपुर जिले के डैनीमन गांव हवाई जहाज द्वारा लाया जा रहा है। उसके बाद संजीव कुमार का शव एंबुलेंस द्वारा गांव लाया जा रहा है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!