समस्तीपुर:खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित मशाल 2024 अंतर्गत वालीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
समस्तीपुर:सरायरंजन : प्रखंड के अनुकरणीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में शनिवार को खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित मशाल 2024 अंतर्गत वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें नवम एवं दशम के छात्रों ने भाग लिया. खेल का उद्घाटन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सरायरंजन के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया.
इस खेल में दशम वर्ग के छात्रों ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए ट्राफी एवं मेडल पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, जो हमें शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान करता है. वहीं प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि खेलकूद में भी स्कूली बच्चे अपना करियर बना सकते हैं. विद्यालय स्तर पर आयोजित खेलकूद में सफल छात्र-छात्राओं को जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा.
मौके पर खेल शिक्षक मदन कुमार भगत, शरत कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, अमित कुमार शर्मा, रवि शंकर कुमार, किरण कुमारी, आरती कुमारी, अंजली कुमारी, कल्पना कुमारी, मधुबाला, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे.