“समस्तीपुर :बेटी के घर जा रहे पिता को ट्रक ने कुचला:मकर संक्रांति का प्रसाद देने जा रहे थे
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी चौक के पास मंगलवार शाम ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के शिवजी लाल महतो के पुत्र रामबाबू महतो 45 वर्ष के रूप में की गई है।घटना की सूचना पर मुफ्फसिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया।
ट्रक ने बुरी तरह कुचला, घटनास्थल पर ही तोड़ा दम
घटना के संबंध में मृतक का भतीजा सतीश महतो ने बताया कि उनके चाचा ठेला चलाने का काम करते थे। वह मंगलवार शाम मकर संक्रांति पर्व का प्रसाद लेकर उजियारपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव अपनी पुत्री के यहां साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान शीतलपट्टी चौक के पास मुसरीघरारी की ओर से आ रही ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में वह बुरी तरह से कुचल गए, जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे इस दौरान ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने बतलाया कि घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।