Monday, January 6, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनी सिवैसिंहपुर की टीम,10 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया 

“समस्तीपुर:मोहिउद्दीननगर प्रखंड के परशुराम हाई स्कूल के मैदान में बुधवार को विजय मर्चेंट ट्राफी क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला सिवैसिंहपुर टीम एवं बेरी टीम के बीच हुआ. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई सिवैसिंहपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेरी की टीम 11.4 ओवर 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह सिवैसिंहपुर की टीम ने 10 रनों से फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफ़ल रही.

 

 

सिवैसिंहपुर के हरफनमौला खिलाड़ी मो. कलाम को टूर्नामेंट कमेटी की ओर मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता एवं उपविजेता टीम को जन सुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की.

 

 

इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है. इसके माध्यम से युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलती है. इस मौके पर अनीष कुमार,ऋतिक ठाकुर, आलोक कुमार सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!