“समस्तीपुर:किराना स्टोर डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी 2 देशी पिस्टल व 1 देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
समस्तीपुर शहर के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति रोड में बीते 6 जनवरी को एक किराना स्टोर में 5 अज्ञात बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर 75 हजार रुपए व 75 हजार रुपए मूल्य के सोने के चेन की डकैती की घटना का पुलिस ने 20 जनवरी को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस डकैती की घटना में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से पुलिस ने मैगजीन सहित दो देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम की पांच व 9 एमएम की एक गोली, नगद तीन हजार 740 रुपए एवं तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड संख्या 38 के स्व. राजदेव सहनी के पुत्र सुनील कुमार सहनी, लगुनिया सुर्यकंठ वार्ड संख्या 47 के राजकुमार महतो के पुत्र रजनीश कुमार एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला मालिकाना टोला वार्ड 7 के देवेंद्र सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ लालू के रूप में हुई है।
सभी अपराधी फिर से किसी डकैती घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित के आवेदन पर मथुरापुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई थी। इसके लिए मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को 19 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि किराना दुकान में डकैती की घटना हुई थी।