Monday, March 3, 2025
New To IndiaSamastipur

“समस्तीपुर:कुंभ गए मोहनपुर के पांच लोगों का नहीं चल रहा पता, अब तक 36 शव…

समस्तीपुर.जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के 5 लोगों के कुंभ मेला में हुई भगदड़ के बाद लापता होने की बात सामने आई है। लापता सभी 5 लोग मोहनपुर थाना के डुमरी उत्तरी गांव के रहने वाले हैं। लापता हुए 5 लोगों में पति-पत्नी 60 वर्षीय लालदेव राय व 55 वर्षीय सुनैना देवी सहित 60 वर्षीय चांदवती देवी, 58 वर्षीय मीना देवी व 58 वर्षीय जालेश्वरी देवी शामिल हैं।

 

ये सभी 5 लोग गांव के ही अन्य लोगों के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज गए थे। 28 जनवरी की देर रात संगम नोज पर हुई भगदड़ के बाद ये सभी लोग गायब हैं। लापता लोगों के परिजनों ने रखे गए 36 मृतकों के शव में अपनों को ढूंढने का प्रयास किया।

लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया। इस मामले में लापता लोगों के परिजन डुमरी उत्तरी निवासी दिनेश शर्मा ने कुंभ मेला प्रयागराज मेला कोतवाली थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!