Monday, January 13, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में 500 करोड़ की 51 योजनाओं का CM ने किया शिलान्यास,सीएम ने बांधे तारीफों के पुल

समस्तीपुर.प्रगती यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को समस्तीपुर में 500 करोड़ के 51 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। यात्रा की शुरुआत जिले के उजियारपुर प्रखंड से हुई, जहां सीएम ने अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाई स्कूल के भवन की आधारशिला रखी है। इसके अलावा क्लयाणपुर और वारिसनगर भी गए।वहीं, शिलान्यास के बाद सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, जहां अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। योजनाओं की समीक्षा के साथ पदाधिकारियों को इसे पूरा करने और बेहतर करने को लेकर निर्देश दे रहे हैं। जो योजना अधूरी है, उसे पूरी करने की बात कही है। वहीं, बैठक के बाद सीएम समस्तीपुर से रवाना हो गए।

हिरासत में ऐपवा आइशा के कई छात्र

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देने जा रहे और ऐपवा आइशा के छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ऐपवा आइशा के लोग हुजूम में सीएम से अपनी मांगों को लेकर मिलने पहुंचे थे। सभी बीपीएससी के री-एग्जाम और छात्रों के साथ हुए लाठीचार्ज मामले का विरोध कर रहे थे। फिलहाल चार से पांच छात्रों को पुलिस साथ ले गई है।

कारगर और प्रभावकारी यात्रा

बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रगती यात्रा का एक ही मकसद है कि अगर विकास का कुछ काम बचा है तो उसे चिन्हित कर कर डालना है। सार्वजनिक परेशानी की चीजों को हर हाल में दूर करना है। ये बहुत कारगर और प्रभावकारी यात्रा है।नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से कल्याणपुर के वासुदेव पूर्व पहुंचे। यहां उन्होंने मुक्तापुर में मोइन के सौंदर्यीकरण और इको पार्क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया। शेखूपुर गांव में जल जीवन हरियाली के तहत विकसित किए गए तालाब के जायजा भी लिया। साथ ही मछली पालन को लेकर तालाब में उन्होंने बच्चा छोड़ा।

 

वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि सीएम का कमेंट था कि इससे बेहतर बिहार में कुछ नहीं देखा है। प्रशासनिक और गांव के जिन लोगों का भी योगदान रहा है इसे बनाने में सबका धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ। जाते जाते यहां की बहुत तारीफ की। कहा कि ये आइडियल है, इसे सहेजकर रखना चाहिए।

ट्रैफिक रूट में है बदलाव

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए समस्तीपुर शहर में आज यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

सीएम करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास

इन फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण से समस्तीपुर शहर में यातायात की समस्या, विशेष रूप से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री उजियारपुर के रायपुर में अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाई स्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कल्याणपुर के मुक्तापुर में मोईन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे कार्य का शिलान्यास भी करेंगे और इसके प्रगति का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वारिसनगर के शेखोपुर गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत विकसित किए गए तालाब का निरीक्षण करेंगे और वहां लगाए गए विभिन्न स्टालों पर चल रहे सरकारी कार्यों की समीक्षा करेंगे।इसके साथ ही वह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर शहर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस दौरान चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। मूसरीघराने से आने वाली छोटी वाहनों का मार्ग 12 पत्थर मोर से होते हुए डीआरएम कार्यालय चौक से स्टेशन की ओर, और थानेश्वर स्थान मंदिर से ओवर ब्रिज के नीचे होते हुए ताजपुर रोड की ओर होगा।

कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के आगमन के बाद दो पहिया वाहन रेलवे ओवरब्रिज से ताजपुर की ओर जा सकेंगे। मगरदही से आने वाले वाहन बहादुरपुर होते हुए रेलवे क्रॉसिंग से मुसरीघरारी की ओर जा सकेंगे। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन को आपातकालीन स्थिति में किसी भी सड़क का उपयोग करने की अनुमति होगी। इसके अलावा, बस स्टैंड से शाम 4 बजे तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा, और वहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!